सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए महिला युगल रैंकिंग में विश्व की नबंर वन खिलाड़ी बनीं-(25-AUG-2016) C.A

| Thursday, August 25, 2016
सानिया मिर्जा 22 अगस्त 2016 को डब्ल्यूटीए महिला युगल रैंकिंग में विश्व की नबंर वन खिलाड़ी बन गयी. भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने अपनी नई जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ मिलकर सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब जीत लिया.
सानिया ने फाइनल में अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और कोको वेडेवेगे को 7-5, 6-4 से पराजित किया.
सानिया के अब 11260 रेटिंग अंक हैं और वे महिला युगल में अकेले शीर्ष पर हैं जबकि ङ्क्षहगिस 10945 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
सानिया मिर्ज़ा:
•    सानिया विश्व नम्बर 1 युगल खिलाड़ी हैं.
•    वर्ष 2003 से 2013 तक उनके द्वारा एकल मुकाबलों से रिटायरमेंट लेने तक वे महिला टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा नम्बर 1 खिलाड़ी रहीं.
•    वे सबसे सफल भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं.

0 comments:

Post a Comment