मूर्तिकार अद्वैत गडनायक नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट के निदेशक चयनित-(25-AUG-2016) C.A

| Thursday, August 25, 2016
मूर्तिकार अद्वैत गडनायक को 23 अगस्त 2016 को नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) का निदेशक चयनित किया गया.

गडनायक अभी भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष हैं. उन्हें वर्ष 2014 में ओडिशा में बीजेपी के कला और संस्कृति प्रकोष्ठ का संचालक नामांकित किया गया था. गडनायक एनजीएमए में राजीव लोचन का स्थान लेंगे.

लोचन जून 2016 को समाप्त हुए 16 वर्ष के करियर के बाद सेवानिवृत हो रहे हैं.

ओडिशा के ढेंकनाल जिले में जन्मे गडनायक ने भुवनेश्वर के बी के कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स से स्नातक हैं. उन्होंने लंदन के स्लेड स्कूल ऑफ़ फाइन आर्ट्स से 1995 में स्नातकोतर डिग्री हासिल की.

उनके द्वारा बनाई गयी प्रसिद्ध मूर्तियों में नमक सत्याग्रह की महात्मा गांधी की मूर्ति तथा गांधी म्यूज़ियम में गांधी के जीवन काल से जुड़ी वस्तुओं की कलाकृतियां बनाई. उनके द्वारा केआईआईटी कैंपस में बनाई गयीं मूर्तियां विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं.

0 comments:

Post a Comment