इस जोड़ी का यह पहला ख़िताब है. सानिया और निकुलेस्कु ने खिताबी मुकाबले में यूक्रेन की कैटरीना बोंडारेंको और ताईवान की चुआंग चिया जंग की जोड़ी को 1 घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-4 से हराया.
दूसरी ओर भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और जर्मनी जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन को एटीपी विंसटन स्लैम के फाइनल मुकाबले में स्पेन के गुलिरेमो गार्सिया और हेनरी कोंटिनेन की जोड़ी से 4-6, 7-6 और 10-8 से हार का सामना करना पड़ा.
0 comments:
Post a Comment