राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2016 के लिए महर्षि बादरायन व्यास सम्मान प्रदान किये गये-(16-AUG-2016) C.A

| Tuesday, August 16, 2016
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 15 अगस्त 2016 को  राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह मं् संस्कृत, पाली/प्राकृत, अरबी और फारसी भाषाओं के प्रसिद्ध विद्वानों को प्रमाणपत्र और वर्ष 2016 के लिए युवा विद्वानों को महर्षि बादरायन व्यास सम्मान प्रदान किया.

यह सम्मान प्रत्येक वर्ष संस्कृत, फारसी, अरबी, पाली तथा प्राकृत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिया जाता है.
संस्कृत के सम्मानित विद्वान

•    आर. वेंकटरमन
•    विश्वनाथ गोपालकृष्ण
•    जियालाल कम्बोज 
•    डॉ. भवेन्द्र झा
•    प्रो. प्रियतमचन्द्र शास्त्री
•    प्रो. गुरूपाद के हेगडे
•    प्रो. एस.टी नगराज
•    सनातन मिश्र
•    एस.एल.पि.आज्जनेयशर्मा
•    प्रो. (श्रीमती) लक्ष्मी शर्मा
•    प्रो. विश्वनाथ भट्टाचार्य
•    प्रो. रामानारायण दास
•    डॉ. रामशङ्कर अवस्थी
•    हृदय रंजन शर्मा
•    प्रो. (डॅा.) जानकी प्रसाद द्विवेदी

0 comments:

Post a Comment