क्रिश्चियानो रोनाल्डो ने यूईएफए बेस्ट प्लेयर अवार्ड जीता-(26-AUG-2016) C.A

| Friday, August 26, 2016
क्रिश्चियानो रोनाल्डो 25 अगस्त 2016 को 2015-16 सत्र के लिए यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड के विजेता घोषित किए गए. इसके साथ ही रोनाल्डो पिछले तीन वर्षों में दूसरी बार इस पुरस्कार के विजेता बने.

रोनाल्डो ने इस पुरस्कार के लिए एंटनी ग्रीज़मैन एवं गारेथ बेल को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता.

रोनाल्डो ने 2015 में रियल मेड्रिड में खेलते हुए 35 गोल किये जबकि चैंपियंस लीग में उन्होंने 16 गोल किये. उन्होंने पुर्तगाल के लिए यूरो कप में 3 गोल किये.

रोनाल्डो इससे पहले 2014 में यह अवार्ड जीत चुके हैं जिसके बाद 2015 का अवार्ड उनके प्रतिद्वंदी क्लब बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने जीता था. इसके अतिरिक्त मेसी ने यूईएफए गोल ऑफ़ द सीजन अवार्ड प्राप्त किया.

प्रसिद्ध गोल के लिए कुल 73331 वोट डाले गये जिसमे 34 प्रतिशत शेयर मेसी को मिला.
यूईएफए

•    द यूनियन ऑफ़ यूरोपियन एसोसिएशन्स (यूईएफए) यूरोप में फुटबॉल खेलों की प्रशासनिक संस्था है.

•    यह विश्व में फीफा की छह गवर्निंग बॉडी में से एक है.

•    इसमें 55 सदस्य हैं.

•    यह यूरोप में फुटबॉल मैच आयोजित कराती है, जिनमे यूरोपियन चैंपियनशिप, चैंपियंस लीग, युरोपा लीग तथा सुपर कप शामिल हैं.

•    वर्ष 1959 तक इसका मुख्यालय पेरिस में था लेकिन बाद में इसे स्विट्जरलैंड के बर्न में स्थानांतरित कर दिया गया. 1995 में पुनः इसे स्विट्जरलैंड के न्योन में स्थानांतरित कर दिया गया.

•    इसके अंतिम निर्वाचित अध्यक्ष माइकल प्लातिनी थे.

0 comments:

Post a Comment