बेनर्जी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 वर्षों तक खेलने का अनुभव प्राप्त था, उन्होंने 13 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में भाग लिया था.
सुब्रत बेनर्जी
• बेनर्जी ने महिला एवं पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायर की भूमिका निभाई.
• उन्होंने नवम्बर 1983 को अपना अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया. यह मैच भारत एवं वेस्ट इंडीज़ के बीच खेला गया था.
• उन्होंने भारत और केन्या के बीच मई 1998 को खेले गये अंतरराष्ट्रीय मैच में अंतिम बार बतौर अंपायर भूमिका निभाई थी.
• वे बीसीसीआई के लिए अंपायरों के कोच के रूप में भी कार्यरत रहे.
• वे टेलीविज़न अंपायर के रूप में भी अंतरराष्ट्रीय मैच से जुड़े रहे.
• बेनर्जी ने 39 वर्षों तक 64 प्रथम श्रेणी मैचों में अंपायरिंग की.
0 comments:
Post a Comment