कोलंबिया की सरकार और फार्क विद्रोहियों ने शांति समझौता पर हस्ताक्षर किए-(26-AUG-2016) C.A

| Friday, August 26, 2016
Colombian governmentकोलंबिया की सरकार और फार्क विद्रोहियों ने 25 अगस्त 2016 को शांति समझौता पर हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही करीब पांच दशक से चला आ रहा संघर्ष खत्म हो जाएगा. जून 2016 में दोनों पक्ष संघर्ष को खत्म करने पर रजामंद हुए थे.
समझौते के तहत फार्क अपनी हथियारबंद लड़ाई बंद कर देगा और कानूनी प्रक्रिया में शामिल होगा.
कोलंबिया के इस संघर्ष में दो लाख से ज़्यादा लोगों की जान गई है जबकि 10 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं.
हालांकि शांति समझौते पर अभी देश की जनता ही आखिरी मुहर लगाएगी और ये काम जनमत संग्रह के जरिए इस अक्टूबर 2016 तक होगा.
वामपंथी गोरिल्ला गुट साल 1964 से ही संघर्ष में जुटा था और इसे लातिन अमरीका की सबसे पुरानी लड़ाइयों में गिना जाता है.

0 comments:

Post a Comment