शिपिंग मंत्रालय ने प्रमुख बंदरगाहों पर 160.64 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने की घोषणा की-(18-AUG-2016) C.A

| Thursday, August 18, 2016
मंत्रालय ने 11 अगस्त 2016 को वर्ष 2017 तक 12 प्रमुख बंदरगाहों पर 90.64 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता और चार प्रमुख बंदरगाहों पर 70 मेगावाट की पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्‍य रखा है.
शिपिंग मंत्रालय देश भर में सभी प्रमुख बंदरगाहों पर सौर एवं पवन आधारित विद्युत प्रणालियां स्थापित करने की प्रक्रिया में है.
ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों के उपयोग को बढ़ावा देने को उत्सुक है और वह । इन प्रमुख बंदरगाहों ने मुनाफे वाली अपनी कमाई से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्‍थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
  • सौर परियोजनाओं का कुल वित्तीय प्रभाव 407.7 करोड़ रुपये का होगा.
  • पवन ऊर्जा परियोजनाएं तीन प्रमुख बंदरगाहों अर्थात कांडला, वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट और कामराजार पोर्ट पर क्रियान्वित की जाएंगी.
  • पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कुल क्षमता 70 मेगावाट रहने का अनुमान है.
  • कुल मिलाकर 6.94 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं को पहले ही क्रियान्वित किया जा चुका है.
  • विशाखापत्तनम पोर्ट 6.25 मेगावाट के साथ इस क्षेत्र में अग्रणी है.
  • जिन अन्‍य बंदरगाहों पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा चुका है उनमें कोलकाता पोर्ट, न्यू मंगलोर पोर्ट, वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट और मुंबई पोर्ट शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment