चीन ने विश्व का पहला क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट प्रक्षेपित किया-(18-AUG-2016) C.A

| Thursday, August 18, 2016
चीन ने 16 अगस्त 2016 को विश्व का पहला क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट प्रक्षेपित किया. इसका नाम क्वांटम एक्सपेरिमेंट्स एट स्पेस स्कालर रखा गया है. यह सेटेलाईट गांसू प्रांत के सुदूर उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित जिउक़ुआन सेटेलाईट प्रक्षेपण केंद्र से छोड़ा गया.

यह सेटेलाईट अन्तरिक्ष एवं पृथ्वी के मध्य बिना किसी रुकावट के संपर्क स्थापित करने में सहायता करेगा.
क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट

•    इसका निकनेम मिसियस है. मिसियस 5वीं सदी ईसा पूर्व एक चीनी दार्शनिक थे एवं वैज्ञानिक भी थे. 

•    इसका उद्देश्य पृथ्वी से आकाश तक बिना किसी रुकावट क्वांटम कम्युनिकेशन स्थापित करना है.

•    इससे चीन के बीजिंग एवं उरुमकी के मध्य सुरक्षित संपर्क स्थापित किया जा सकेगा.

•    यह 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किये गये ऑर्बिट में प्रत्येक 90 मिनट में पृथ्वी का चक्कर लगाएगा.

0 comments:

Post a Comment