सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति एस आर नाथन का निधन-(24-AUG-2016) C.A

| Wednesday, August 24, 2016
भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति एस आर नाथन का 22 अगस्त 2016 को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे.

वे सबसे अधिक समय तक सिंगापुर के राष्ट्रपति रहे. वे 1999  से 2011 के बीच दो बार राष्ट्रपति बने. उन्होंने 31 अगस्त 2011 को पद छोडऩे के बाद घोषणा की कि वह तीसरा कार्यकाल नहीं चाहते.
एस आर नाथन

•    नाथन ने 1955 में एक चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सिंगापुर सिविल सेवा में अपना करियर आरंभ किया.

•    वर्ष 1962 में वे श्रम आंदोलन के लेबर रिसर्च यूनिट से जुड़े. पहले वे सहायक निदेशक के रूप में और बाद में लेबर रिसर्च यूनिट के निदेशक के रूप में चुने गये.

•    वे जनवरी 1971 में गृह-मंत्रालय के उप-सचिव नियुक्त किये गये.

•    वे 1973 से 1986 तक मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज़ सिंगापुर के निदेशक रहे. 

•    अप्रैल 1988 में नाथन मलेशिया के उच्चायुक्त नियुक्त किये गये. इसके बाद वे जुलाई 1990 से जून 1996 तक संयुक्त राज्य अमेरिका में सिंगापुर के राजदूत पद पर कार्यरत रहे.

•    नाथन 1 सितम्बर 1999 को सिंगापुर के पांचवें राष्ट्रपति के रूप में चयनित किए गये.

0 comments:

Post a Comment