जर्मनी की महिला फुटबॉल टीम ने रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता-(21-AUG-2016) C.A

| Sunday, August 21, 2016
जर्मनी की महिला फुटबॉल टीम ने 19 अगस्त 2016 को स्वीडन को 2-1 से हराते हुए पहली बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता. 

जर्मनी की महिला टीम उन देशों में शामिल हो गयी जिसने ओलंपिक एवं विश्व कप दोनों ख़िताब जीते हैं.

जर्मनी वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था लेकिन उससे पहले उसने 2000, 2004 एवं 2008 में कांस्य पदक जीता था.

कनाडा को इस स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
जर्मनी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम

•    इसे जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा संचालित किया जाता है.

•    यह विश्व की सबसे सफल टीमों में से एक है.

•    जर्मनी की महिला टीम ने दो बार (2003 और 2007) विश्व कप जीता.  

•    ब्रिगित प्रिंज़ को महिला टीम में सबसे लंबे समय तक बने रहने का अवसर प्राप्त हुआ.

•    सिल्विया नेइड वर्ष 2005 से टीम की प्रमुख कोच हैं

0 comments:

Post a Comment