तेईस वर्षीय साक्षी ने कजाकिस्तान की अइसुलू टाइबेकोवा को 58 किलोग्राम वर्ग में पराजित किया.
ब्राज़ील के कोरिओका एरेना-2 में आयोजित हुए इस मुकाबले के आरंभ में साक्षी 0-5 से पीछे थीं लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने इसे 8-5 से जीत लिया. वर्ष 2015 में हुए एशियन चैम्पियनशिप में पोडियम फिनिश करने वाली साक्षी ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं.
साक्षी मलिक
• साक्षी मलिक का जन्म 3 सितम्बर 1992 को रोहतक जिले के मोखरा गांव में हुआ.
• उन्होंने वर्ष 2014 में ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक जीता.
• वर्ष 2015 में दोहा में आयोजित एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक जीता.
• साक्षी के पिता, सुदेश मलिक, दिल्ली परिवहन निगम में बस कंडक्टर है.
• साक्षी ने रोहतक के छोटू राम स्टेडियम में कोच ईश्वर दहिया की देख-रेख में कुश्ती सीखना आरंभ किया.
• वे वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं.
• वे ओलंपिक खेलों के दौरान महिला कुश्ती मुकाबले में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं.
0 comments:
Post a Comment