बार्क ने क्रोमियम से होने वाले जल पदूषण की जांच के लिए पोर्टेबल किट का आविष्कार किया-(22-AUG-2016) C.A

| Monday, August 22, 2016
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बार्क) ने 17 अगस्त 2016 को सीआर (VI) की जांच के लिए एक आसान, अनुकूल और कम लागत वाली किट का विकास किया.

यह पेयजल और टैप वाटर, झीलों और नदियों तथा भूमिगत जल में क्रोमियम से होने वाले पदूषण की जांच के लिए एक आवश्यक समाधान प्रस्तुत करता है. इसमें तत्संबंधी प्रक्रिया के अंतर्गत जल के नमूनों में एक विशेष रीएजेंट मिलाया जाता है और उससे विकसित रंग की पहचान की जाती है.

यह रंग पांच मिनट में विकसित हो जाता है और इसे बिना किसी सहायक उपकरण के सामान्य  आंखों से देखा जा सकता है. आसानी से तुलना के लिए किट के साथ एक रंग चार्ट उपलब्ध‍ कराया जाता है. इससे अधिक महंगे और अत्यानधुनिक उपकरणों की आवश्यकता समाप्त हो जाती है तथा इससे स्थल पर परीक्षण करने और शीघ्र परिणाम ज्ञात करने में मदद मिलती है.

0 comments:

Post a Comment