बांग्ला देश सरकार ने 1971 के युद्ध के दुष्प्रचार को लेकर उम्रकैद की सजा के प्रावधान को मंजूरी प्रदान की-(24-AUG-2016) C.A

| Wednesday, August 24, 2016
बांग्लादेश की कैबिनेट ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुक्ति संग्राम के इतिहास के साथ छेड़छाड़ के लिए उम्रकैद और भारी जुर्माने के प्रावधान से जुड़े एक मसौदा कानून को 23 अगस्त 2016 को मंजूरी प्रदान की.

बांग्लादेश के कैबिनेट सचिव के अनुसार प्रस्तावित डिजिटल सुरक्षा अधिनियम-2016 के तहत डिजिटल उपकरणों के जरिये मुक्ति संग्राम या बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्ति को सजा दी जाएगी.
प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गाय. 

अदालत द्वारा तय किए गए मुक्ति संग्राम के इतिहास से छेड़छाड़ करने वाला कोई भी व्यक्ति इस तरह की सजा का सामना करेगा.

जिसके तहत मुक्ति संग्राम इतिहास से छेड़छाड़ पर बांग्लादेश ने उम्रकैद और भारी जुर्माना कानून का प्रावधान किया गया है.

0 comments:

Post a Comment