भारत और जर्मनी ने व्यावसायिक प्रशिक्षण समझौता पर हस्ताक्षर किए-(24-AUG-2016) C.A

| Wednesday, August 24, 2016
भारत और जर्मनी ने 22 अगस्त 2016 को व्यावसायिक प्रशिक्षण समझौता किए जिससे भारत के औद्योगिक संकुलों में कार्यस्थल आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण में सुधार में मदद मिलेगी.
कौशल विकास एवं उद्यमिता (एमएसडीई) मंत्रालय तथा जर्मन इंटरनेशनल कॉरपोरेशन (जीआईजेड) ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
जर्मनी की दोहरी प्रणाली की बहुत साख है और यह विश्व में सर्वश्रेष्ठ में से एक है.
भारत ने शिक्षा के दोहरे मॉडल की जर्मन प्रणाली को औपचारिक रूप से अंगीकार किया है.
पहली बार आईटीआई में तीन महीने के अकादमिक इनपुट की प्रणाली का मॉडल होगा जिसके बाद प्रशिक्षु को उद्योग जगत में भेज दिया जाएगा जहां वह नौ महीने तक एप्रेंटिस के रूप में काम करेगा.

0 comments:

Post a Comment