भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती-(23-AUG-2016) C.A

| Tuesday, August 23, 2016
भारत ने 22 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गयी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीत ली. पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला गया पांचवें दिन का मैच बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया.

इस मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट गंवा कर केवल 62 रन ही बनाये.

सीरीज़ रिपोर्ट

पहला मैच: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में 21 जुलाई से 25 जुलाई 2016 के बीच खेले गये इस मैच में भारत ने 92 रनों से जीत दर्ज की. भारत के रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

दूसरा मैच: यह मैच 30 जुलाई से 3 अगस्त 2016 को किंग्स्टन स्थित सबीना पार्क में खेला गया. यह मैच ड्रा रहा. वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी रोसतों चेज़ को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

तीसरा मैच: यह मैच 9 अगस्त से 13 अगस्त 2016 को सेंट लूसिया स्थित डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत ने यह मैच 237 रनों से जीता. भारत के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

चौथा मैच: पोर्ट ऑफ़ स्पेन स्थित क्वीन्स पार्क में 18 से 22 अगस्त 2016 को खेला गया यह मैच ड्रा रहा. रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया.

इस ड्रा से पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर आ गया. इससे पहले प्रथम स्थान पर भारत काबिज था.

0 comments:

Post a Comment