बनवारीलाल पुरोहित के बारे में:
• उन्होंने 1978 में विदर्भ आंदोलन समिति के टिकट पर पूर्व नागपुर से विधानसभा चुनाव जीते.
• वे 1980 में दक्षिण नागपुर से कांग्रेस के विधायक बने.
• उन्होंने 1982 में नगरविकास राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली.
• वे 1984 व 1989 में कांग्रेस के टिकट पर नागपुर-कामठी लोकसभा क्षेत्र से चुने गए.
• वे राममंदिर मुद्दे पर 1991 में कांग्रेस छोड़ी और भाजपा में शामिल हुए.
• वे 1996 में भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए.
• वे राजनीति के अलावा सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हैं.
0 comments:
Post a Comment