भारत प्रथम ब्रिक्स फिल्म समारोह की मेजबानी करेगा-(28-AUG-2016) C.A

| Sunday, August 28, 2016
भारत ने 24 अगस्त 2016 को घोषणा की गयी कि प्रथम ब्रिक्स फिल्म समारोह की मेजबानी करेगा. यह आयोजन 2 सितंबर से 6 सितंबर तक राजधानी दिल्ली में होगा.
यह फिल्म समारोह सदस्य देशों के फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए एक ऐसा मंच होगा, जिसमें ‘सिनेमा, संस्कृति और व्यंनजनों’ के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशी जा सकेंगी.
ब्रिक्स के सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की सांस्कृतिक मेल, फिल्म, गीत एवं नृत्य और खान-पान की झलक इन फिल्मों में देखी जा सकेगी. सभी ब्रिक्स राष्ट्रों का मुख्य व्यंजन फूड कोर्ट में उपलब्ध रहेगा.
पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिस्पर्धा वर्ग में 20 फिल्में दिखाई जाएंगी. सभी देशों से चार फिल्में होंगी.
सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम परिसर में शिल्प मेले का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें सभी सदस्य देश अपने-अपने यहां के विशिष्ट सामान बेचने के लिए स्टॉल लगाएंगे.
फिल्मों से अलग चेंगदू परफॉर्मिंग आर्ट थिएटर (चीन), थिएटर लेनिनग्राड सेंटर ड्रीम्स ऑफ रशिया और एमबीजेड म्यूजिक प्रोडक्शन (दक्षिण अफ्रीका) के कलाकार भी महोत्सव के दौरान मंच कला का प्रदर्शन करेंगे.

0 comments:

Post a Comment