मिचेल स्टार्क वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने-(24-AUG-2016) C.A

| Wednesday, August 24, 2016
ऑस्ट्रेलियाई स्पीड स्टार मिचेल स्टार्क ने अगस्त 2016 के तीसरे सप्ताह में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ धनंजय डी सिल्वा विकेट लेते ही 52 मैचो में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए है.
उन्होंने लगभग दो दशक (19 साल) से चले आ रहे पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
स्टार्क ने अपने 52वें वनडे मैच में विकेटों का शतक बनाया जबकि सकलैन ने इसके लिए 53 मुकाबले खेले थे.
मैच के साथ साथ स्टार्क गेंदों की संख्या में भी सबसे आगे हैं. 100 विकेट के लिए पाकिस्तान और विश्व के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 2707 गेंदें फेंकनी पड़ी थी जबकि स्टार्क को 2452 गेंदों में ही अपना 100वां विकेट ले लिया.
भारत के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान (59 मैच) और ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज गेंदबाज़ ब्रेट ली (55 मैच) और शेन वॉर्न (60 मैच) भी टॉप-10 में शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment