रिओ ओलम्पिक 2016 में ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मर्रे ने 14 अगस्त 2016 को फाइनल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता.
चार घंटे से भी अधिक समय तक चले मैच में मर्रे ने डेल पोत्रो को 7-5, 4-6, 6-2, 7-5 से हराया. वह ओलिंपिक में दो एकल स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले उन्होंने लंदन 2012 में भी सोने का तमगा हासिल किया था. उनकी जीत से वीनस विलियम्स का पांच ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका.
राफेल नडाल भी पुरुष एकल में कांस्य पदक हासिल करने में नाकाम रहे. वीनस और उनके साथी राजीव राम को फाइनल में उनकी हमवतन अमेरिकी जोड़ी बैथानी माटेक सैंड्स और जैक सोक ने 6-7, 6-1, 10-7 से हराया.
पुरुष एकल में केई निशिकोरी ने स्पेनिश स्टार नडाल को 6-2, 6-7, 6-3 से हराकर जापान को 96 साल बाद टेनिस में कोई पदक दिलाया.
एंडी मर्रे के बारे में -
पुरुष एकल में केई निशिकोरी ने स्पेनिश स्टार नडाल को 6-2, 6-7, 6-3 से हराकर जापान को 96 साल बाद टेनिस में कोई पदक दिलाया.
एंडी मर्रे के बारे में -
- एंडी मर्रे टेनिस में वर्ल्ड के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं.
- लगातार दो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले मर्रे पहले खिलाड़ी हैं. जिन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 के बाद रियो ओलंपिक 2016 में भी पुरुष एकल स्वर्ण अपने नाम किया.
- उन्होंने लगातार दूसरे ओलंपिक में अपना खिताब बचाया.
- यह जीत मर्रे ने मैच के आखिरी सेट में डेल पोत्रो की सर्विस ब्रेक करते हुये हासिल की.
- जुलाई में दूसरी बार विंबलडन ग्रैंड स्लेम जीतने के बाद मरे की यह लगातार 18वीं जीत भी है.
- जापान के केई निशिकोरी ने स्पेनिश खिलाड़ी नडाल को 6-2, 6-7, 6-3 से हराकर ब्रोन्ज अपने नाम किया.
- स्कॉटलैंड के रहने वाले मर्रे ने ब्रिटिश ध्वज को अपने कंधों पर डालकर खुशी का इजहार किया.
0 comments:
Post a Comment