इंटेल ने मर्ज्ड रियलिटी के लिए प्रोजेक्ट एलॉय प्रस्तुत किया-(23-AUG-2016) C.A

| Tuesday, August 23, 2016
Alloyइंटेल द्वारा 16 अगस्त 2016 को सैन फ्रांसिस्को में वर्चुअल रियलिटी प्रोजेक्ट एलॉय प्रस्तुत किया गया. 

अमेरिकी दिग्गज कम्पनी इंटेल ने वर्चुअल रियलिटी में एक कदम आगे बढ़ा दिया है. कंपनी ने प्रोजेक्ट एलॉय के तहत एक कोर्डलेस मर्ज्ड रियलिटी हेडसेट पेश किया है जिसमें कंप्यूटेशनल और ग्राफिक्स पावर दिए गए हैं जिससे इसमें वर्चुअल इमेज बनेंगे.
विशेषताएं

•    यह एक हेडसेट है जो रियलसेंस तकनीक का इस्तेमाल करता है व आभासी दुनिया के तत्वों को अपने हाथों से प्रभावित करने में लोगों को सक्षम बनाता है.

•    इन हेडसेट में गूगल कार्ड बोर्ड की तरह दो लेंस लगे होते हैं जिनके जरिए 360 डिग्री कंटेंट या वर्चुअल रियलिटी फोटोग्राफ देखे जा सकते हैं.

•    यह असली दुनिया को डिजीटाईज़ करता है और लोगों को बिना असली दुनिया के आभासी दुनिया अनुभव करने में सक्षम बनाता है. उदाहरणस्वरुप दो आभासी संगीत यंत्र एक साथ बजाना.

0 comments:

Post a Comment