प्रो जगन्नाथ आजाद को अल्लामा इकबाल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा-(29-AUG-2016) C.A

| Monday, August 29, 2016
विश्व उर्दू दिवस के मौके पर प्रदान किया जाने वाला ‘अल्लामा इकबाल’ पुरस्कार इस वर्ष प्रो. जगन्नाथ आजाद को प्रदान किया जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किया जाएगा. यह घोषणा उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने 24 अगस्त 2016 को की.
इसका फैसला प्रो. अब्दुल हक की अध्यक्षता में ‘उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन’ की विश्व उर्दू दिवस आयोजन समिति की बैठक में लिया गया.
आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सैयद अहमद खान के अनुसार ‘उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन’ की ओर से हर साल नौ नवंबर को विश्व उर्दू दिवस के मौके पर उर्दू के उत्थान हेतु काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है.
इस वर्ष मोहसिन-ए-उर्दू सम्मान, उर्दू के हक में उच्चतम न्यायालय तक याचिका दायर करने वाले एवं अम्बेडकर जिले के अकबरपुर नगर से अपना चुनावी परचा उर्दू भाषा में भरने वाले डॉ. लाल बहादुर मौर्य को प्रदान किया जाएगा.
डॉ खान के अनुसार इनके अलावा मौलाना गुलाम मोहम्मद वास्तानवी, डॉ. मोहम्मद अबुल फैज, डॉ. माजिद देवबंदी, सैयद असद रजा, आमिर सलीम खान, डॉ. मोहम्मद अरशद, शेख असरारुल हक और डॉ. जफरुल इस्लाम खान को भी सम्मानति किया जाएगा.

प्रो. जगन्नाथ आजाद के बारे में-
  • प्रो. जगन्नाथ आजाद का जन्म 05 दिसंबर 1918 को ईसाखेल, पश्चिमी पंजाब में हुआ.
  • वे उर्दू के प्रसिद्ध शायर थे.
  • उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, लाहौर से फ़ारसी में एम.ए किया.
  • मुहम्मद अली ज़िन्ना के अनुरोध पर उन्होंने पाकिस्तान का राष्ट्रगीत लिखा. जिन्ना की मृत्युपर्यंत लगभग डेढ़ वर्ष तक वह गीत पाकिस्तान का राष्ट्रगीत रहा.
  • तत्पश्चात हफ़ीज़ जलंधरी का लिखा नया राष्ट्रगीत मान्य हुआ.
  • देश विभाजन के बाद उन्हें लाहौर छोड़ना पड़ा.
  • जगन्नाथ आज़ाद अपने अंतिम समय में भारत और पाकिस्तान के लिए शांति का एक गीत लिखना चाहते थे.
  • 24 जुलाई 2004 को उनका निधन हो गया.

0 comments:

Post a Comment