सीएलआरआई वैज्ञानिक पी शणमुगम को एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया-(18-AUG-2016) C.A

| Thursday, August 18, 2016
केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (सीएलआरआई) के प्रमुख वैज्ञानिक पी शणमुगम को 15 अगस्त 2016 को एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार तमिलनाडु के उच्च शिक्षा विभाग में सराहनीय सेवाओं के कारण दिया गया.

इस पुरस्कार में एक प्रमाण पत्र, पांच लाख रुपये का चेक एवं 8 ग्राम का स्वर्ण पदक शामिल है.
अन्य पुरस्कार एवं विजेता

•    राज्य सरकार ने साहस और बहादुरी के लिए नमक्कल जिले की जयंथी को कल्पना चावला पुरस्कार से सम्मानित किया.

•    मुख्यमंत्री उच्च आचरण पुरस्कार तंजावुर जिले के एन सुब्बायन एवं पुलिस एसपी मईलवहानन को दिया गया.

•    तमिलनाडु के ग्रामीण विकास मंत्री एस पी वेलुमणि एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव हंसराज वर्मा को ठोस कचरा प्रबंधन के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

•    राज्य के राजस्व मंत्री आर बी उदयकुमार एवं राजस्व विभाग के मुख्य सचिव बी चन्द्रमोहन को ऑनलाइन पट्टा ट्रान्सफर के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

•    दिंडीगुल कारपोरेशन को सर्वश्रेष्ठ कारपोरेशन का पुरस्कार दिया गया.

•    पट्टूकोटाई को सर्वश्रेष्ठ नगरपालिका का प्रथम पुरस्कार तथा पेराम्बलुर नगर पालिका को दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ.

•    मुख्यमंत्री राज्य युवा पुरस्कार की महिला श्रेणी में के. माशा नज़ीम तथा पुरुषों की श्रेणी में पी. रुबन संतोष ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.

0 comments:

Post a Comment