पंडित शिवकुमार शर्मा संगीत मार्तंड उस्ताद चांद खान लाइफटाइफ अचीवमेंट पुरस्कार हेतु चयनित-(21-AUG-2016) C.A

| Sunday, August 21, 2016
संतूर सम्राट पंडित शिवकुमार शर्मा को अगस्त 2016 के तीसरे सप्ताह में वार्षिक ‘संगीत मार्तंड उस्ताद चांद खान लाइफटाइफ अचीवमेंट पुरस्कार’  के लिए चयनित किया गया. 

पुरस्कार में 50,000 रुपये नगद राशि, एक स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

दिल्ली घराना की ‘सुर सागर सोसाइटी’ ने इस बात की घोषणा की. भारतीय शास्त्रीय कला के जश्न के तौर पर मनाए जाने वाले इस महोत्सव के 23वें संस्करण का आयोजन दिल्ली में 13 और 14 सितंबर को किया जाएगा. इसमें हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन के कई दिग्गजों और वाद्य यंत्र पर वादन करने वाले उस्तादों की संगत एवं प्रस्तुति देखने को मिलेगी.
पंडित शिवकुमार शर्मा  

•    पद्म भूषण’ से सम्मानित पंडित शिवकुमार शर्मा का जन्म 1938 में जम्मू में हुआ था.

•    ऐसी मान्यता है कि वह ऐसे पहले संगीतज्ञ हैं जिन्होंने संतूर पर भारतीय शास्त्रीय संगीत का वादन किया.

•    भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य में महारत रखने वाले दिग्गजों के कला के क्षेत्र में के योगदान एवं इसे समृद्ध बनाने की दिशा में उनके कार्य को देखते हुए ‘सुर सागर सोसाइटी’ 1986 से ही उन्हें सम्मानित करती रही है.

0 comments:

Post a Comment