आध्यात्मिक गुरु प्रमुख स्वामी महाराज का निधन-(16-AUG-2016) C.A

| Tuesday, August 16, 2016
Pramukh Swami Maharajबोचासणवासी अक्षरपुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान अर्थात बीएपीएस के अध्यक्ष प्रमुख स्वामी महाराज का 13 अगस्त 2016 को गुजरात के सारंगपुर में निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे.
प्रमुख स्वामी महाराज

•    प्रमुख स्वामी महाराज एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे.

•    वे बीएपीएस के पांचवें प्रमुख बने. उनसे पहले गुनातीतानंद स्वामी, भगतजी महाराज, शास्त्रीजी महाराज एवं योगीजी महाराज इस पद पर आसीन थे.

•    लगातार यात्रा करते रहने वाले प्रमुखस्वामी ने अपने जीवन में कुल मिलाकर 17 हजार से भी अधिक शहरों, गांवों और कस्बों का दौरा किया.

•    उन्हें 1940 में शास्त्रीजी महाराज द्वारा हिन्दू स्वामी का दर्जा प्रदान किया गया. शास्त्रीजी बीएपीएस के सस्थापक थे.

•    उन्होंने 1100 से अधिक हिन्दू मंदिरों का निर्माण कराया इसमेंदिल्ली एवं गुजरात के  स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भी शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment