केंद्र सरकार ने सुगम्य पुस्तकालय नामक ई-लाइब्रेरी आरंभ की-(25-AUG-2016) C.A

| Thursday, August 25, 2016
केंद्र सरकार ने 24 अगस्त 2016 को दिव्यांग लोगों के लिए सुलभ ई-लाइब्रेरी ‘सुगम्य पुस्तकालय’ का आरंभ किया. यह परियोजना प्रधानमंत्री की सुगम्य भारत अभियान के तहत आरंभ की गयी. इसका आरंभ केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर एवं थवर चंद गहलोत द्वारा किया गया.

सुगम्य पुस्तकालय दिव्यांग लोगों के लिए सुलभ सामग्री उपलब्ध कराने का एक ऑनलाइन मंच है. इसमें विभिन्न विषयों पर 2 लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं. 

ई-लाइब्रेरी दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, डेज़ी फोरम के सदस्य संगठनों एवं टीसीएस द्वारा बनाई गयी.

सुगम्य भारत अभियान

सुगम्य भारत अभियान की शुरुआत दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग द्वारा उन लोगों को सार्वभौमिक सुलभता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से की गयी. यह पहल संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के अनुच्छेद 9 के तहत विकलांग व्यक्तियों के अधिकार हेतु आरंभ की गयी जिसमें भारत वर्ष 2007 से हस्ताक्षरकर्ता सदस्य है.

0 comments:

Post a Comment