उनका स्तंभ पूरे अमेरिका में अश्वेत लोगों के स्वामित्व वाली सैकड़ों अखबारों में प्रकाशित होता था.
जॉर्ज ई करी से संबंधित मुख्य तथ्य:
• जॉर्ज ई करी का स्तंभ अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के स्वामित्व वाली 200 से अधिक अखबारों में प्रकाशित होता था.
• उन्होंने दो कार्यकालों तक अश्वेत समाचार पत्रों की एक संवाद समिति नेशनल न्यूजपेपर पब्लिशर्स एसोसिएशन के प्रधान संपादक के रूप में कार्य किया.
• वे 1990 के दशक में इमर्ज पत्रिका के प्रधान संपादक भी रहे.
• वे पिछले कुछ वर्षों में इमर्ज को डिजिटल पत्रिका के रूप में फिर से शुरू करने के लिए धन जुटा रहे थे.यह पत्रिका अश्वेत लोगों के साथ होने वाले नस्ली अन्याय और उनसे जुड़े अन्य मुद्दों को उठाती रही है.
• वे पहले अफ्रीकी-अमेरिकी थे जिन्हें अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैग्जीन एडिटर्स का अध्यक्ष चुना गया था.
0 comments:
Post a Comment