भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 3 जून 2014 को हिमाचल प्रदेश में रामपुर पनबिजली
परियोजना की 68 मेगावाट की इकाई प्रारंभ की. रामपुर परियोजना
के प्रारंभ होने के साथ ही बीएचईएल ने सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की 412
मेगावाट पन बिजली संयंत्र की चार इकाइयों को पूरा कर लिया है.
रामपुर परियोजना की पहली तीन इकाइयों को बीएचईएल ने मार्च में चालू किया था और मई से यहां वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया.
रामपुर परियोजना की पहली तीन इकाइयों को बीएचईएल ने मार्च में चालू किया था और मई से यहां वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया.
रामपुर जलविद्युत परियोजना के बारे में
रामपुर जलविद्युत परियोजना सतलुज नदी पर स्थित है जो हिमाचल प्रदेश में शिमला से 120 किलोमीटर की दूरी पर सिंधु बेसिन की एक प्रमुख सहायक नदी है.
0 comments:
Post a Comment