प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फीफा विश्व कप 2014 के उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकट जारी किया-(18-JUNE-2014) C.A

| Wednesday, June 18, 2014
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जून 2014 को फीफा विश्व कप 2014 उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकट जारी किया. फीफा विश्व कप सभी एक लय में नारे के साथ 12 जून 2014 से 13 जुलाई तक ब्राजील में खेला जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने 2017 में अंडर -17 फीफा विश्व कप की मेजबानी भारत के एवज में भारतीय फुटबॉल के इतिहास पर एक वेबसाइट विकसित करने के लिए डाक विभाग से आग्रह किया. इस अवसर पर उन्होंने देश के बच्चों के बीच खेल के प्रति रुचि जगाने की आवश्यकता पर बल दिया.
उन्होंने कमेंट्री की कला को क्रिकेट के आलावा विशेष रूप से अन्य खेलों में भी विकसित किये जाने का आग्रह किया.

फीफा विश्व कप में भारत
भारत ने अन्य निर्धारित विरोधियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद ब्राजील में आयोजित वर्ष 1950 के फीफा विश्व कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. लेकिन वे फीफा में भाग लेने में सक्षम नहीं थे क्योंकि 1948 के लंदन ओलंपिक खेलों के बाद विश्व कप में नंगे पैर भागीदारी की अनुमति नहीं थी. भारत विश्व रैंकिंग में 154वें स्थान पर है.

0 comments:

Post a Comment