जॉर्डन के जायद अल हुसैन ‘संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार’ के उच्चायुक्त पद हेतु निर्वाचित-(19-JUNE-2014) C.A

| Thursday, June 19, 2014
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 16 जून 2014 को जॉर्डन के जायद अल हुसैनको संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के उच्चायुक्त (High Commissioner for Human Rights) पद हेतु निर्वाचित घोषित किया. जायद वर्तमान में संयुक्त राष्ट्रमें जॉर्डन के राजदूत हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुए चुनाव में उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया. वे 1 सितंबर 2014 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे. जायद संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकारके वर्तमान उच्चायुक्त नवी पिल्लई’ (दक्षिण अफ्रीका) का जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 अगस्त 2014 को समाप्त होगा.
विदित हो कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्तके रूप में जायद अल हुसैन का चयन, किसी अरब देश एवं किसी मुस्लिम समुदाय से इस पद हेतु पहला चयन है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्तका कार्यकाल चार वर्ष का होता है.

जायद अल हुसैन से संबंधित मुख्य तथ्य 
ब्रिटेन के ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालयसे पीएचडीकी उपाधि प्राप्त जायद अल हुसैन, जार्डन के सम्राट अब्दुल्ला द्वितीये के चचेरे भाई हैं. उन्हें जार्डन में राजकुमारका दर्जा प्राप्त है. जायद ने जार्डन के राजदूत के रूप में अमेरिका एवं मैक्सिको में कार्य किया है. वे वर्ष 2002 से वर्ष 2005 तक अंतराष्ट्रीय अपराध न्यायालय’ (ICC, नीदरलैंड) के सदस्य समूहके अध्यक्ष पद पर रहे.


0 comments:

Post a Comment