केंद्रीय गृह मंत्रालय बंग्लादेशी नागरिकों को वीजा मुक्त प्रवेश के प्रस्ताव को अस्वीकार किया-(26-JUNE-2014) C.A

| Thursday, June 26, 2014
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 23 जून 2014 को बंग्लादेशी नागरिकों को वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति न देने का फैसला किया. वीजा मुक्त प्रवेश देने का प्रस्ताव विदेश मंत्रालय द्वारा रखा गया था. इस प्रस्ताव के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने भारत आगमन पर वीजा देने और 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के बंग्लादेशी नागरिकों को वीजा मुक्त प्रवेश का प्रस्ताव रखा था.

हालांकि मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय के 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के बंग्लादेशी नागरिकों को लंबी अवधि के बहुउद्देश्यी प्रवेश पर्यटन वीजा देने के प्रस्ताव की संभावना से इंकार नहीं किया. फिलहाल बंग्लादेशी नागरिकों को एक वर्ष के लिए बहुउद्देशीय प्रवेश वीजा दिया जाता है लेकिन प्रस्ताव में इसे एक वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष करने को कहा गया.

इसके अलावा, विदेश मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के 25 जून से 27 जून 2014 के बीच बंग्लादेश दौरे के दौरान होने वाली चर्चा के अस्थायी एजेंडे के भाग के रूप में वीजा के दो मुद्दो पर अपनी राय देने को कहा था.


0 comments:

Post a Comment