लेफ्टिनेंट जनरल अमित शर्मा सामरिक बल के कमांडर इन चीफ नियुक्त-(18-JUNE-2014) C.A

| Wednesday, June 18, 2014
लेफ्टिनेंट जनरल अमित शर्मा 13 जून 2014 को सामरिक बल के कमांडर इन चीफ नियुक्त हुए. शर्मा ने वाइस एडमिरल एसपीएस चीमा की जगह ली.

अमित शर्मा के बारे में
•    शर्मा जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान की सेना के चीफ ऑफ स्टाफ और सेना के 21स्ट्राइक कोर के प्रमुख थे.
•    शर्मा ने सेना संरचना, मुख्यालय समेकित रक्षा स्टाफ के निदेशक के रूप में भी सेवा की.
•    वह पेरिस में भारतीय दूतावास में रक्षा अताशे थे जहां वह फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड और लक्ज़मबर्ग के साथ सेना और नौसेना सहयोग के लिए जिम्मेदार थे.
•    वह पश्चिमी रेगिस्तान में स्वतंत्र बख्तरबंद ब्रिगेड, बख्तरबंद रेजिमेंट के कमांडर थे.

सामरिक बल कमान के बारे में
•    अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने 4 जनवरी 2003 को सामरिक बल कमान (एसएफसी) की स्थापना की.
•    एयर मार्शल तेज मोहन अस्थाना एसएफसी के पहले कमांडर इन चीफ थे.
•    यह देश के सामरिक और रणनीतिक नाभिकीय हथियार भंडार के प्रबंधन और प्रशासन के लिए जिम्मेदार है.
•    सेना, नौसेना और वायुसेना से एक अधिकारी ने क्रमश: सामरिक बल कमान की अध्यक्षता की है.
•    सामरिक बल कमान नाभिकीय कमान प्राधिकरण (एनसीए) के निर्देशों पर अमल करती है.
•    यह कमान एनसीए से स्पष्ट स्वीकृति प्राप्त करने के बाद नाभिकीय हथियारों और हथियार पहुंचाने का कार्य करती है.



0 comments:

Post a Comment