ताइवान के कवि यू शी ने तिरुक्कुरल और भारती की कविताओं का मेंडरिन भाषा में अनुवाद किया-(21-JUNE-2014) C.A

| Saturday, June 21, 2014
ताइवान के कवि यू शी ने तिरुक्कुरल ( संगम साहित्य के संग्रह में से एक) के 1330 दोहों और कवि सुब्रहमणिया भारती की कविताओं का मेंडरिन, चीनी भाषा में अनुवाद किया. भारतीदासन की कविताओं का अनुवाद अभी किया जाना है.

इस अनुवाद से मेंडरिन भाषी लोगों को तिरुक्कुरल के साथ भारती और भारतीदासन की कविताओं की महानता का पता चल सकेगा.

तमिलनाडु सरकार ने इस अनुवाद के लिए 77.70 लाख रुपये दिए थे और इसका प्रकाशन तमिल विकास निदेशालय के जरिए होगा. तमिल विश्वविद्यालय ने तमिल साहित्य को मेंडरिन भाषा में अनुवाद करने में मदद की है. 

ताइवाइ के कवि यूशी को उनके अनुवाद के लिए चेन्नई में तमिलनाडु सरकार ने 15 जनवरी 2014 को तिरुवल्लुवर पुरस्कार से सम्मानित किया था.


0 comments:

Post a Comment