केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया-(19-JUNE-2014) C.A

| Thursday, June 19, 2014
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने 17 जून 2014 को नदियों को बचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान और जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
उमा भारती ने जून 2013 में हुए केदारनाथ (उत्तराखंड) त्रासदी के शिकार लोगों की याद में दिल्ली में यमुना नदी के किनारे पौधारोपण किया.
इसी प्रकार के कार्यों को गंगोत्री, हरिद्वार, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, पटना, नवाद्वीप और गंगा सागर में आयोजित किया गया.

केन्द्रीय जल आयोग के उच्च ऊंचाई पर स्थित आकार में 50 हेक्टेयर से अधिक की झीलों में पानी के स्तर में वृद्धि के बारे में संबंधित राज्यों को चेतावनी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया.
इस बीच, जल संसाधन मंत्रालय पर्यावरण और पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से बाढ़ प्रबंधन योजना के तहत उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी के दौरान क्षतिग्रस्त नदियों के तटबंधों की मरम्मत करेंगे.



0 comments:

Post a Comment