भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक आशुतोष सक्सेना ने आवाज से नियंत्रित होने वाला रोबोट विकसित किया-(25-JUNE-2014) C.A

| Wednesday, June 25, 2014
भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक आशुतोष सक्सेना ने आवाज से नियंत्रित होने वाला रोबोट विकसित किया. यह रोबोट कई तरह की मानव आवाजों को पहचान कर निर्देशों के अनुरूप काम करने में सक्षम है. इसकी घोषणा जून 2014 के चौथे सप्ताह में की गई. आशुतोष सक्सेना अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटीमें सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं.
आवाज से नियंत्रित होने वाला रोबोट थ्री डी कैमरे से युक्त है. यह रोबोट विजन’  कंप्यूटर सॉफ्टवेयर  की मदद से संचालित किया गया है. यह रोबोट मिले निर्देशों के तहत परिस्थितियों और आवश्यकताओं का आकलन करके उसी अनुरूप काम करता है. 

विदित हो कि आशुतोष सक्सेना की टीम ने मशीन भी सीखती है' के सिद्धांत पर काम करते हुए इस रोबोट को प्रशिक्षित किया.