सुपरसोनिक आकाश मिसाइल का आईटीआर बालासोर में सेना द्वारा परीक्षण-(22-JUNE-2014) C.A

| Sunday, June 22, 2014
भारतीय सेना ने 18 जून 2014 को उड़ीसा के बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. 
आकाश मिसाइल को भारतीय सेना में जल्द शामिल किया जाएगा.

मिसाइल ने समुद्र तल से 30 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे बंशी नामित छोटे मानव रहित हवाई जहाज को रोका. यह एक कम ऊंचाई का परीक्षण था जिसने सबसोनिक क्रूज मिसाइल के खिलाफ अपनी क्षमता साबित की.


0 comments:

Post a Comment