नीता अंबानी रिलायंस बोर्ड की पहली महिला निदेशक बनीं-(20-JUNE-2014) C.A

| Friday, June 20, 2014
नीता अंबानी 18 जून 2014 को रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक नियुक्त की गईं. इस नियुक्ति के साथ वह आरआईएल के बोर्ड में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनीं.
50 वर्षीय नीता अंबानी 90 वर्ष की आयु में बोर्ड से संन्यास लेने वाले मुकेश अंबानी के चाचा रमनिक लाल एच अंबानी की स्थान ग्रहण करेंगी.

आरआईएल के शेयरधारकों ने आरआईएल के निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. वह मुकेश अंबानी की पत्नी हैं.
नीता अंबानी की नियुक्ति से एक नए कानून को पूरा करने में आरआईएल को मदद मिली है जो सूचीबद्ध कंपनियों के बोर्डरूम में एक महिला की आवश्यकता को पूर्ण करती है. यह कानून लिंग विविधता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है.


0 comments:

Post a Comment