बाल्यावस्था प्रोत्साहन कार्यक्रम हेतु गैर-निष्पादित कदम-(23-JUNE-2014) C.A

| Monday, June 23, 2014
DACA : Deferred Action for Childhood Arrival programme (डिफर्ड एक्शन फॉर् चाइल्डहुड अराइवल प्रोग्राम, बाल्यावस्था प्रोत्साहन कार्यक्रम हेतु गैर-निष्पादित कदम) 

बाल्यावस्था प्रोत्साहन कार्यक्रम हेतु गैर-निष्पादित कदम (Deferred Action for Childhood Arrival programme) भारतवंशी प्रतिष्ठा खन्ना के वाशिंगटन, अमेरिका में चैंपियंस ऑफ चेंज चुने जाने के बाद खबरों में आया.

इस प्रोग्राम की शुरुआत राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ष 2012 में की थी. इस प्रोग्राम के तहत 15 जून 2012 को 31 साल के कम और अपने 16वें जन्मदिन से पहले अमेरिका आ चुके लोग डिफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अरावल्स संबंधित अपने विचार प्रस्तुत कर सकते थे.
 
अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा विभाग के सचिव ने 15 जून 2012 को घोषणा की कि वैसे लोग जो अमेरिका अपने बचपन में आए थे और कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों को पूरा करते हैं वे दो वर्ष के लिए डिफर्ड एक्शन पर विचार का अनुरोध कर सकते हैं, यह नवीकरण के अधीन होगा और फिर वे इसपर काम करने के योग्य हो सकेंगे.


0 comments:

Post a Comment