यूएनईपी ने द इंवायरमेंट क्राइम क्राइसिस नाम से रिपोर्ट जारी की-(27-JUNE-2014) C.A

| Friday, June 27, 2014
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने 24 जून 2014 को कीनिया के नैरोबी में हुए पहले संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सम्मेलन में द इंवायरमेंट क्राइम क्राइसिस नाम से रिपोर्ट जारी की. यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) और इंटरपोल द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया आकलन है.
रिपोर्ट के मुताबिक, हर वर्ष होने वाला 213 अरब अमेरिकी डॉलर का वैश्विक पर्यावरण अपराध अपराधियों, नागरिक सेना और आतंकवादी समूहों को वित्तीय मदद पहुंचा रहा है और कई देशों की सुरक्षा और सतत विकास के लिए खतरा बन गया है. यह 135 अरब अमेरिकी डॉलर सके वैश्विक विकास सहायता के बराबर है.
वनस्पतियों और जीवों का अवैध व्यापारः मुख्य बातें
•    विभिन्न स्रोतों के अनुमान के मुताबिक सालाना 7 अरब डॉलर से 23 अरब डॉलर का कारोबार है वनस्पतियों और जीवों का अवैध व्यापार ( मछली पकड़ने और लकड़ी काटने के अलावा) का.
•    जंगली हाथी के मामले में, 2002 और 2011 के बीच इनकी जनसंख्या में अनुमान के अनुसार 62 फीसदी की कमी आई है. एशियाई स्रोतों से हासिल किए जाने वाले हाथी दांतों के अलावा अवैध शिकार से हासिल किए गए  कच्चे अफ्रीकी हाथी दातों की कीमत एशिया में 165 मिलियन डॉलर से लेकर 188 मिलियन डॉलर है.
•    राइनों के अवैध शिकार का 94 फीसदी इनके सबसे अधिक जनसंख्या वाले जिम्बाबे और दक्षिण अफ्रीका में होता है. यहां, संगठित गिरोहों की भागीदारी की वजह से 2007 में जहां अवैध शिकारों की संख्या 50 से भी कम थी, 2013 में यह 1000 से भी ज्यादा हो गई. पिछले वर्ष अवैध शिकार से हासिल हुए राइनों की सींग की कीमत 63 मिलियन डॉलर से 192 मिलियन डॉलर थी.
•    यहां तक की रूढ़ावादी अनुमानों के मुताबिक बड़े वानरों के अवैध शिकार में भी बढ़ोतरी हुई है. 2005 से 2011 के बीच कमसेकम 643 चिंपैंजी, 48 बोनोबोस, 98 गोरिल्ला और 1019 ओरैंगूटान के अवैध शिकार होने का अनुमान है. इस दौरान बड़े वानरों के अवैध शिकार का वास्तविक आंकड़ा करीब 22000 है.
लकड़ी का अवैध व्यापारः मुख्य बातें
•    वनों की अवैध कटाई का सालाना अनुमानित कारोबार 30 से 100 अरब डॉलर का है. इसे कुल वैश्विक लकड़ी व्यापार का 10 से 30 फीसदी भी कह सकते हैं.
•    एक अनुमान के मुताबिक कुछ व्यक्तिगत उष्णकटिबंधीय देशों से आने वाली 50 से 90 फीसदी लकड़ी का अवैध स्रोतों से आने का संदेह है या उन्हें अवैध रूप से काटा जाता है.
•    ईयू और अमेरिका हर वर्ष करीब 33.5 अरब टन उष्णकटिबंधीय लकड़ी का आयात करता है. अनुमान है कि सभी संदेहास्पद अवैध उष्णकटिबंधीय लकड़ी का 62 से 86 फीसदी कागज, लुग्दी या लकड़ी के चिप्स के रूप में ईयू और अमेरिका जा रहा है.
•    एक अनुमान के मुताबिक पूर्वी अफ्रीका का एक आतंकवादी समूह चारकोल के अवैध व्यापार से सालाना 38 से 56 अरब डॉलर की कमाई कर रहा है.
•    अफ्रीकी देशों और उसके आसपास के इलाकों में नागरिक सेना और आतंकवादी समूह जारी हिंसा के दौरान अवैध और अनियमित चारकोल व्यापार के जरिए सालाना 111 मिलियन डॉलर से 289 मिलियन डॉलर की कमाई कर रहा है.
सिफारिशें
•    पर्यावरण अपराध के आयामों, पर्यावरण पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों और सतत विकास लक्ष्यों को स्वीकर करते हैं और सूचना साझा करने में मदद करेंगे.
•    पर्यावरण कानून और नियमों पर प्रयासों में समन्वय, गरीबी उन्मूलन और विकास का समर्थन करने में मदद करके समन्वित यूनएन और पर्यावरण अपराध के लिए राष्ट्रीय दृष्टिकोण  लागू करना.
•    यूएनईपी को वैश्विक पर्यावरणीय अधिकारी के रूप में सहयोग देना ताकि वह पर्यावरण अपराध से बढ़ रहे गंभीर पर्यावरणीय प्रभावों को संबोधित कर सके और यूएन प्रणाली के प्रासंगित समन्वय तंत्रों को देशों और राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को प्रासंगिक पर्यावरण जानकारी के साथ मदद कर सके.
•    अपराधी समुदाय को पर्यावरण अपराध को सतत विकास और राजस्व के लिए गंभीर खतरा समझाने के लिए और अवैध व्यापार को रोकने के लिए राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक प्रयासों के कार्यान्वयन और प्रवर्तन का समर्थन करना.
•    पर्यावरण कानून, अनुपालन और जागरूकता को मजबूत बनाने और प्रवर्तन एजेंसियों और देशों को गैरराज्य सशस्त्र गुटों और आतंकवाद को वित्तपोषण और अवैध व्यापार की भूमिका को कम करने के लिए.
•    उपभोक्ता जागरूकता अभियान और उपयोगकर्ता बाजारों की पहचान कर भ्रष्टाचार से निपटने के लिए संस्थागत, कानूनी और नियामक प्रणाली को मजबूत बनाना और अवैध व्यापार की निगरानी और प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करना.