दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री चुंग हुंग वोन के पद पर बने रहने की घोषणा-(28-JUNE-2014) C.A

| Saturday, June 28, 2014
चुंग वोंग वोन 25 जून 2014 को दक्षिण कोरिया के प्रधानंत्री पद को बनाए रखने में कामयाब रहे. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गुनहेय ने इस बात की घोषणा की. प्रधानमंत्री वोन ने अप्रैल 2014 में हुए नौका आपदा के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. चुंग होंगवोन ने 27 अप्रैल 2014 को सरकार की अक्षमता और नौका आपदा की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति पार्क ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया था और उनसे नए प्रधानमंत्री चुने जाने तक अपने पद पर बने रहने को कहा था.

राष्ट्रपति पार्क ने सुप्रीमकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस और भूतपूर्व पत्रकार मून चांगकीयू को पीएम पद के लिए नामांकित किया था लेकिन अपने खिलाफ विवादों औऱ जापान समर्थक भ्रष्टाचार के मामलों के उजागर होने के बाद कीयू ने नामांकन वापस ले लिया था.


0 comments:

Post a Comment