उष्णकटिबंधीय चक्रवात ननौक अरब सागर में उभरा-(29-JUNE-2014) C.A

| Sunday, June 29, 2014
उष्णकटिबंधीय चक्रवात ननौक 11 जून 2014 को पूर्व-केंद्रीय अरब सागर में उभरा. भारत के मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवात से दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभावित होने की संभावना है.
वर्तमान में यह पूर्व केंद्र में और पश्चिम मध्य अरब सागर के समीप 18.0 अक्षांश उत्तर और 65.0 देशांतर पूर्व, पश्चिम दक्षिण पश्चिम मुंबई से 830 किलोमीटर, दक्षिण पश्चिम वेरावल से 650 किलोमीटर, मासिराह द्वीप (ओमान) पूर्व दक्षिण पूर्व से 700 किलोमीटर पर केन्द्रित है.
 
वर्तमान में यह चक्रवात भारत के पश्चिमी तट से ओमान की ओर 12 घंटे प्रति किलोमीटर की गति से बढ़ रहा है, हालांकि 15 जून 2014 के आसपास इसकी तीव्रता बढ़ने की उम्मीद है.
मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार यदि इस चक्रवात ने अपनी गति बनाई रखी तो इससे प्रतिकूल मानसून पर असर पड़ेगा, लेकिन यह महाराष्ट्र और गुजरात तट की ओर अपनी दिशा बदल सकता है जिससे इन क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.


0 comments:

Post a Comment