दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनें-(24-JUNE-2014) C.A

| Tuesday, June 24, 2014
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने 21 जून 2014 को आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली का स्थान ग्रहण किया. इसके साथ, डिविलियर्स टेस्ट और एक दिवसीय आईसीसी रैंकिंग दोनों में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बन गए.
इसके अलावा, भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन खराब प्रदर्शन के कारण दसवें स्थान पर पहुंच गए. भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा आईसीसी वनडे गेंदबाज की रैंकिंग में सातवें स्थान पर थे. सईद अजमल को डेल स्टेन और सुनील नरेन से उपर सूंची में शीर्ष स्थान दिया गया है.
ऑलराउंडर की सूची में रवींद्र जडेजा चौथे स्थान पर है. सूची में उनसे उपर श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और शीर्ष पर पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज है.
भारत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद नवीनतम वनडे रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बनाए रखने में कामयाब रहा.
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज रैंकिंग
स्थान
रेटिंग
नाम
देश
1
872
एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका
2
868
विराट कोहली
भारत
3
856
जॉर्ज बैली
ऑस्ट्रेलिया
4
840
हाशिम अमला
दक्षिण अफ्रीका
5
821
कुमार संगकारा
श्रीलंका
6
771
महेंद्र सिंह धोनी
भारत
7
732
तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका
8
715
मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान
9
713
रोस टेलर
न्यूजीलैंड
10
712
शिखर धवन
भारत
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज रैंकिंग
स्थान
रेटिंग
नाम
देश
1
789
सईद अजमल
पाकिस्तान
2
742
डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका
3
714
सुनील नरेन
वेस्टइंडीज
4
706
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड
5
674
लोनवाबो सोतसोबे
दक्षिण अफ्रीका
6
673
मोर्नी मोर्कल
दक्षिण अफ्रीका
7
666
क्लिंट मैके
ऑस्ट्रेलिया
7
666
रविंद्र जडेजा
भारत
9
639
मिशेल जानसन
ऑस्ट्रेलिया
10
637
मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग
स्थान
देश
मैच
पाइंट
रेटिंग
1
ऑस्ट्रेलिया
35
4020
115
2
श्रीलंका
59
6613
112
3
भारत
53
5923
112
4
दक्षिण अफ्रीका
32
3486
109
5
इंग्लैंड
41
4450
109
6
पाकिस्तान
47
4716
100
7
न्यूजीलैंड
31
3031
98
8
वेस्टइंडीज
40
3744
94
9
बांग्लादेश
23
1683
73
10
जिंबाम्वे
20
1228
61
11
अफगानिस्तान
9
304
34
12
Iऑयरलैंड
9
297
33


0 comments:

Post a Comment