भारतवंशी जज वी. के. राजा सिंगापुर के 8वें अटॉर्नी जनरल बनें-(28-JUNE-2014) C.A

| Saturday, June 28, 2014
भारतवंशी जज वी. के. राजा 25 जून 2014 को सिंगापुर के 8वें अटॉर्नी जनरल बन गए. सिंगापुर के राष्ट्रपति टॉनी टैन केंग याम ने जस्टिस वी. के. राजा के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता की. राजा ने स्टीव चोंग की जगह ली है. स्टीव चोंग वापस सुप्रीम कोर्ट में अपनी सेवाएं देंगें. 
वी. के. राजा आगामी तीन वर्षों के लिए अल्पसंख्यकों के अधिकारों वाली राष्ट्रपति परिषद के सदस्य भी चुने गए हैं. 17 सदस्यों वाली यह परिषद विधेयकों और कानूनों सहित अन्य मामलों पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.
जस्टिस वी के राजा के बारे में
जस्टिस राजा ने वर्ष 1982 में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से ग्रेजुएशन किया था और लॉ फर्म राजा एंज टान्न के लिए काम काम किया. 
वर्ष 1997 में वे वरिष्ठ वकील नियुक्त किए गए थे और वर्ष 2007 में वे अपील के जज नियुक्त किए गए. 
वर्ष 2010 से वे सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एजुकेशन और बोर्ड ऑफ ज्यूडिशियल लर्निंग के अध्यक्ष थे. 
वर्ष 2012 में उन्होंने वकीलों की आपूर्ति पर बनी चौथी समिति की अध्यक्षता की थी.