नाजी मृत्यु शिविर के आरोप में जोहान ब्रेयर को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया-(23-JUNE-2014) C.A

| Monday, June 23, 2014
भूतपूर्व नाजी कैंप के गार्ड जोहान ब्रेयर (89 वर्षीय) को हजारों यहूदियों की हत्या में मदद करने और उकसाने के आरोप में गैर जमानती वारंट पर फिलाडेल्फिया में 17 जून 2014 को गिरफ्तार कर लिया गया. लंबित प्रत्यार्पण सुनवाई 21 अगस्त 2014 को की जाएगी. 
संघीय अधिकारी अमेरिकी नागरिक ब्रेयर को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किए गए अपराधों के लिए जर्मनी को प्रत्यार्पित करेगा. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रेयर एक ऑस्चविट्ज गार्ड और एसएस डेथ हेड बटालियन का सदस्य था और वर्ष 1952 से वह अमेरिका में रह रहा था. इसी साल विस्थापित होकर वह अमेरिका आया और विस्थापित नागरिक होने के नाते अमेरिकी नागरिकता का दावा पेश किया.
पृष्ठभूमि
जर्मनी के अधिकारियों ने जोहान ब्रेयर पर ऑस्टविट्ज II–ब्रिकेनाऊ कॉन्सनट्रेशन कैंप में मई से अक्टूबर 1944 के बीच हंगरी, जर्मनी और चेकोस्लोवाकिया के 216000 से भी अधिक भेजे गए यूरोपीय यहूदियों की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया.


0 comments:

Post a Comment