तमिल फिल्म निर्देशक और निर्माता रामनारायणन का 65 वर्ष की आयु में निधन-(24-JUNE-2014) C.A

| Tuesday, June 24, 2014
तमिल फिल्म निर्देशक और निर्माता रामनारायणन का 22 जून 2014 को 65 वर्ष की आयु में सिंगापुर में निधन हो गया. उन्होंने 125 फिल्मों का निर्देशन किया जो एक निर्देशक के द्वारा अधिकतम फिल्मों का विश्व रिकॉर्ड है.
रामनारायनन के बारे में
•    उन्होंने तमिल फिल्म उद्योग में एक संवाद लेखक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया और बाद में निर्माता और निर्देशक बन गये. 
•    रामनारायणन ने वर्ष 1977 में अपनी पहली फिल्म मीनाक्षी कुंगुमम का निर्माण किया और वर्ष 1981 मंा अपनी पहली फिल्म सुमई का निर्देशन किया. 
•    कुछ हिट फिल्मों में कन्ने राधा, सूराकोट्टई, वीरन और सहदेवन महादेवन हैं. 
•    उनकी 125 वीं फिल्म आर्य सूर्या थी. 
•    रामनारायणन वर्ष 1989 में कराइकुडी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए. 
•    वह वर्ष 1996 में इयाल इसाई नाटक मंद्रम के अध्यक्ष थे. 
•    वह तमिलनाडु राज्य कलैयमामनी पुरस्कार से सम्मानित हुए. 
•    उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, गुजराती, भोजपुरी, बंगाली, उड़िया और मलय नौ भाषाओं में फिल्में बनाई. 
•    वह लगातार तीन बार तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) के प्रमुख बनाए गये.



0 comments:

Post a Comment