केंद्र सरकार ने भिलाई इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव की जांच के लिए समिति गठित की-(24-JUNE-2014) C.A

| Tuesday, June 24, 2014
केंद्र सरकार ने 20 जून 2014 को छत्तीसगढ़ में 12 जून 2014 को हुए भिलाई इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव की घटना की जांच के लिए एक स्वतंत्र उच्च स्तरीय समिति का गठन किया. समिति को 17 जुलाई 2014 तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया.
स्वतंत्र उच्च स्तरीय समिति की अध्यक्षता मैटलर्जिकल के पूर्व सीएमडी और इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स (भारत) लिमिटेड के के.के. मेहरोत्रा तीन अन्य सदस्यों के साथ करेंगे. वह अन्य तीन सदस्य होंगे- 
केएपी सिंह, बोकारो स्टील प्लांट के पूर्व प्रबंध निदेशक 
एस.बी.माथुर, कारखाना सलाह सेवा महानिदेशालय और मुंबई में श्रम संस्थान के महानिदेशक 
सौमित्र तरफदार, मुख्य वैज्ञानिक, राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला जमशेदपुर 
भिलाई इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव घटना के बारे में
12 जून 2014 को हुई इस घटना में संयंत्र के वॉटर पंप हाउस नंबर-2 में मीथेन गैस पाइपलाइन से रिसाव हुआ था जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए थे.



0 comments:

Post a Comment