आरबीआई ने बैंकों को क्षेत्रवार फाईनेंशियल स्टेटमेंट जारी करने को कहा-(22-JUNE-2014) C.A

| Sunday, June 22, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक ने 18 जून 2014 को बैंकों को वित्त वर्ष 2014-15 से क्षेत्रवार फाईनेंशियल स्टेटमेंट के नोट्स जारी करने को कहा. 
अपने निर्देश में आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे प्राथमिक क्षेत्र जैसे कृषि और संबंधित गतिविधियों, प्राथमिक क्षेत्र के योग्य उद्योग क्षेत्र को ऋण देने, सर्विस क्षेत्र और व्यक्तिगत ऋण और गैरप्राथमिक क्षेत्र के अग्रिम जैसे कृषि और संबंद्ध गतिविधि, उद्योग, सेवा और व्यक्तिगत ऋण. 
इसमें यह भी कहा गया है बैंक उन उप क्षेत्रों में जहां बकाया अग्रिम कुल बकाया अग्रिम के दस फीसदी से अधिक हो, का भी सार्वजनिक खुलासा करें.
आरबीआई ने ये कदम नचिकेत मोर की अध्यक्षता में छोटे व्यापार और कम आय वाले परिवारों के लिए व्यापक वित्तीय सेवाओं पर बनी समिति की सिफारिशों के आधार पर उठाया है. इससे बैंकों को प्राथमिकता क्षेत्रों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जोखिम प्रबंधन करने का प्रोत्साहन मिलेगा.


0 comments:

Post a Comment