कोडेला शिवप्रसाद राव आंध्रप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित-(21-JUNE-2014) C.A

| Saturday, June 21, 2014
तेलुगु देसम पार्टी के नेता कोडेला शिवप्रसाद राव 19 जून 2014 को आंध्रप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित  हुए. आंध्रप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर (अस्थाई विधानसभाध्यक्ष) पी नारायणस्वामी नायडू ने कोडेला को विधानसभाध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की. वे राज्य विभाजन (आंध्रप्रदेश, तेलंगाना) के बाद आंध्रप्रदेश विधानसभा के पहले अध्यक्ष चुने गए.
कोडेला शिवप्रसाद राव से संबंधित मुख्य तथ्य 
कोडेला शिवप्रसाद राव पेशे से एक सिविल सर्जन हैं. वे आंध्रप्रदेश के कोडेला गुंटुर जिले से विधानसभा के लिए छठी बार निर्वाचित हुए हैं. राव अपने राजनीतिक जीवन के प्रारंभ से ही तेलुगु देसम पार्टी के सदस्य रहे हैं. वह पूर्व में एनटी रामाराव और चंद्रबाबू नायडू सरकार के मंत्रिमंडल में गृह, सिंचाई, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री पद पर रह चुके हैं.


0 comments:

Post a Comment