बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल पर आठ साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया-(22-JUNE-2014) C.A

| Sunday, June 22, 2014
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल पर 18 जून 2014 को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा गठित अनुशासनात्मक पैनल ने आठ साल के लिए प्रतिबंध लगाया.
कप्तान मोहम्मद अशरफुल को वर्ष 2013 के बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के चार आरोपों में दोषी पाया गया. अशरफुल पर एक लाख टका (12,280 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया.
29 वर्षीय मोहम्मद अशरफुल को जून 2013 में आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई में बीपीएल मैच में फिक्सिंग की बात स्वीकार करने के बाद निलंबित किया गया.
अशरफुल के अलावा, पूर्व न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लोउ विंसेंट पर बीपीएल मैचों के फिक्स करने सूचना अधिकारियों न करने के कारण तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया और समान जुर्म के लिए श्रीलंका के कौशल लोकुअराच्ची पर 18 महीनें का प्रतिबंध लगाया गया.
इसके अलावा, ढाका ग्लेडियेटर्स के मालिक पर भी 10 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया.
मोहम्मद अशरफुल के बारे में
वह वर्ष 2001 में 17 वर्ष की आयु में शतक लगाने वाले देश के सबसे युवा क्रिकेटर थे. बाद में अशरफुल ने वर्ष 2007 और 2009 के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की.
वह 23 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20, 61 टेस्ट और 177 वनडे खेल चुके हैं.


0 comments:

Post a Comment