भारत में सिगरेट की खपत में कोलकाता का शीर्ष स्थान-(19-JUNE-2014) C.A

| Thursday, June 19, 2014
भारत में सिगरेट की उच्चतम खपत में कोलकाता को शीर्ष स्थान दिया गया. यह आंकड़ा 12 जून 2014 को जारी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड तंबाकू खपत 2014 के सर्वेक्षण से पता चला.
यह सर्वेक्षण जीएफके मोड के सहयोग से पांच क्षेत्रों (मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ और हैदराबाद) में 21-40 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों के बीच में आयोजित किया गया.
कोलकाता में औसतन एक व्यक्ति प्रति दिन राष्ट्रीय औसत 6-7 सिगरेट की तुलना में प्रति दिन 9-10 सिगरेट धूम्रपान करता है.
विशेषताएँ    
•    मुंबई में दैनिक उपभोग की संख्या 6-7, हैदराबाद में 5-6 है, अहमदाबाद में 6-7 और लखनऊ में यह 7-8 सिगरेट एक दिन में है. 
•    हैदराबाद में एक व्यक्ति एक सप्ताह में सिगरेट पर औसतन 472 रुपए, लखनऊ में 404 रुपए, अहमदाबाद में 387 रुपए, कोलकाता में 348 रुपए और मुंबई में 320 रुपए खर्च करता है. सिगरेट पर समग्र साप्ताहिक खर्च 383 रुपए था. 
•    पिछले दो तीन वर्षों में कोलकाता में सबसे ज्यादा सिगरेट की खपत में 24 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. 
•    कोलकाता और अहमदाबाद में पिछले दो तीन वर्षों में सिगरेट की खपत में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई वहीं लखनऊ में सिगरेट की खपत में 19 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और मुंबई में 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
•    लगभग 93 प्रतिशत उत्तरदाता धूम्रपान तंबाकू के बुरे प्रभावों के बारे में जानते थे जो फेफड़े, मुंह या गले के कैंसर का कारण बना. 
•    हालांकि, 94 प्रतिशत उत्तरदाता छोड़ने की कोशिश कभी नहीं किये जबकि 64 प्रतिशत के पास कोई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी नहीं है.



0 comments:

Post a Comment